दोआबा न्यूजलाइन

कनाडा: कनाडा से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार कनाडा में पढ़ने गई 21 वर्षीय भारतीय स्टूडेंट की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान हरसिमरत रंधावा के रूप में हुई है और वह हैमिल्टन, ओंटारियो में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी। घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है जब बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही छात्रा गैंगवार का शिकार हो गई और गोली गलने से उसकी मौत हो गई।
वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची हैमिल्टन पुलिस इस हत्या मामले की जांच कर रही है। उनका कहना है कि छात्रा निर्दोष थी। हैमिल्टन पुलिस ने एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7.30 बजे उसे हैमिल्टन में अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास गोलीबारी की सूचना मिली। सूचना मिलने पर जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो देखा कि उक्त छात्रा रंधावा के सीने में गोली लगने का घाव था। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया।
वहीं घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को एक वीडियो के जरिए पता चला कि एक काली कार से एक शख्स ने एक सफेद सेडान पर गोली चलाई। फायरिंग करने के तुरंत बाद, वाहन घटनास्थल से चले गए। हरसिमरत रंधावा दो गाड़ियों के बीच हुई गोलीबारी में गोली लगने से मौत हो गई। हत्या की जांच चल रही है जिसके बाद से हम उनके परिवार के संपर्क में हैं।