Home देश गुजरात में पटाका फैक्टरी में हुआ Blast, 18 लोगों की मौत, बॉयलर फटना बताई जा रही वजह

गुजरात में पटाका फैक्टरी में हुआ Blast, 18 लोगों की मौत, बॉयलर फटना बताई जा रही वजह

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

बनासकांठा: गुजरात के बनासकांठा से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना बड़ा है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। वहीं ब्लास्ट की वजह फैक्ट्री में बॉयलर फटना बताई जा रही है।

यह फैक्ट्री बनासकांठा के डीसा कस्बे के धुनवा रोड पर स्थित है। जहां धमाका सुबह मंगलवार 9 बजे के करीब हुआ, जिसके बाद पटाका फैक्ट्री से धमाके की आवाजें सुनाई देने लगीं, जिन्हें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो वहां देखा कि पटाखा फैक्ट्री से आग की तेज लपटें उठ रही थीं। जिस देख तुरंत लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड के साथ एसडीआरएफ की टीम को भी दी।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक़्त फैक्ट्री के अंदर 30 मजदूर काम कर रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। वहीं हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची है। जिन्होंने फैक्ट्री के अंदर लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम की मदद की।

You may also like

Leave a Comment