Home क्राईम जालंधर पुलिस ने रायपुर रसूलपुर ग्रेनेड हमले के एक ओर दोषी को किया गिरफ्तार, 1 पिस्तौल और 2 जिन्दा राउंड बरामद

जालंधर पुलिस ने रायपुर रसूलपुर ग्रेनेड हमले के एक ओर दोषी को किया गिरफ्तार, 1 पिस्तौल और 2 जिन्दा राउंड बरामद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर ग्रामीण पुलिस द्वारा रायपुर रसूलपुर में हुए ग्रेनेड हमले के बारे में तिथि 25.03.2025 को आरोपी अमृतप्रीत सिंह उर्फ सुखा, पुत्र गुरमीत सिंह, निवासी घुघवेट थाना कोतवाली, जिला कपूरथला से पूछताछ के दौरान 1 पिस्तौल 32 बोर सहित मैगजीन, 2 जिन्दा राउण्ड और घटना में उपयोग की गई स्पलैंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।

आरोपी हार्दिक कंबोज पुत्र जतिंदर कंबोज, निवासी बीहटा थाना बिलासपुर, जिला यमुनानगर, हरियाणा से पूछताछ के दौरान घटना में रैकी करने वाली स्प्लैण्डर मोटरसाइकिल और घटना में पहने गए कपड़े बरामद कराए गए।

इस मुकदमे में विदेशी लिंक साबित होने पर गौरव गिल पुत्र जसविंदर गिल निवासी लाबड़ी थाना लाबड़ा वर्तमान में निवासी कनाडा और मुहम्मद जैसिन उर्फ जसी उर्फ सिकंदर पुत्र मुहम्मद जमील निवासी गांव शंकर थाना सदर नकोदर वर्तमान में विदेश निवासी को शाजिश के तहत मुकदमे में नामजद किया गया।

You may also like

Leave a Comment