Home जालंधर जालंधर: फिल्लौर बस स्टैंड के नजदीक बड़ा सड़क हादसा, कई लोग जख्मी

जालंधर: फिल्लौर बस स्टैंड के नजदीक बड़ा सड़क हादसा, कई लोग जख्मी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर के फिल्लौर नेशनल हाईवे रोड पर बस स्टैंड के नजदीक एक बड़ा हादसा देखने को मिला, जहां दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को काले रंग की इनोवा गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण एक महिला जो बस स्टैंड पर खड़ी बस का इंतजार कर रही थी, वो भी गाड़ी की चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार हादसे में 2 महिलाएं और दो व्यक्ति जख्मी हो गए हैं। जिनको आसपास के लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में एक और व्यक्ति को जख्मी हालत में 112 सड़क सुरक्षा फोर्स ने अस्पताल में भर्ती करवाया। जिनका इलाज फिल्लौर अस्पताल में चल रहा है। इस दौरान गाड़ी के ड्राइवर को मौके पर पुलिस ने काबू कर लिया है। पीड़ितों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment