Thursday, March 6, 2025
Home बॉलीवुड Don 3 से बाहर हुईं अदाकार Kiara Advani, जाने रणवीर सिंह की फिल्म को ठुकराने की वजह

Don 3 से बाहर हुईं अदाकार Kiara Advani, जाने रणवीर सिंह की फिल्म को ठुकराने की वजह

by Doaba News Line

एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपना प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट किया था, जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मिलकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की थी और साथ ही लिखा था, ‘हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी.’ अब वहीं कियारा आडवाणी को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा ने फरहान अख्तर और रणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ (Don 3) को लात मार दी है। बता दें कि कुछ महीने पहले फरहान अख्तर ने डॉन 3 का अनाउंसमेंट किया था। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि इस फिल्म में शाहरुख खान नहीं बल्कि एक्टर रणवीर सिंह नजर आएंगे। वहीं फिल्म में रणवीर के अपोजिट कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया था। हालांकि अब इस फिल्म में कियारा नजर नहीं आएंगी, दरअसल एक्ट्रेस ने ये मूवी छोड़ दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा आडवाणी फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी और बेबी पर ध्यान देना चाहती हैं और इस वजह से उन्होंने इस फिल्म से अपनी कन्नी काट दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा आडवाणी अपनी लाइफ के इस फेज को एंजॉय करने के लिए ब्रेक लेना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल वह अपनी अपकमिंग मूवीज टॉक्सिक और वॉर 2 का शेड्यूल खत्म करना चाहती हैं। इसके बाद कियारा परिवार और अपने बच्चे के साथ वक्त बिताने के लिए ब्रेक लेंगी, उनके इस फैसले की इज्जत मेकर्स भी कर रहे हैं। वह अब डॉन 3 के लिए वह नई हीरोइन की तलाश कर रहे हैं। ‘ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि कियारा आडवाणी डिलीवरी के कुछ महीनों बाद ही काम पर लौट आएंगी और वह अपनी अपकमिंग मूवीज ‘शक्ति शालिनी’ और ‘धूम 4’ की शूटिंग करेंगी, जो अगले साल 2026 में फ्लोर पर उतरेगी। बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2023 में शादी रचाई थी। दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

You may also like

Leave a Comment