दोआबा न्यूजलाईन

(पूजा मेहरा) पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ खोले गए मोर्चे के चलते आज जालंधर के किशनपुरा के साथ सटे बलदेव नगर मोहल्ले में नशा तस्कर के ढाबे पर बुलडोजर चला कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। यह कार्रवाई एडीसीपी तेजबीर सिंह हुंदल की अध्यक्षता में की गई। जहां पुलिस ने तस्कर के ढाबे पर बुलडोजर चलाकर उसे धवस्त कर दिया है। बताते चलें कि जिस नशा तस्कर तरमिंदर के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उस पर नशा तस्करी के कई मामले दर्ज है। अभी वह भगोड़ा है। इतना ही नही इस नशा तस्कर ने पुलिस पार्टी पर गोली भी चलाई थी। और अपने इलाके में बड़े स्तर पर ड्रग कारोबार में लिप्त है।
जिस इलाके में यह कार्रवाई की गई है उसके लगते इलाके काजी मंडी में आये दिन पुलिस पार्टी की तरफ से रेड की जाती है, क्योकि वह इलाका ड्रग का हॉटस्पॉट माना जाता है।
इसी कड़ी में बीते रविवार को देहात पुलिस ने भी 2 नशा तस्करों के घरों को धवस्त किया था।
मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी तेजबीर सिंह ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ उनकी कार्रवाई इसी तरह से जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग का मालिक धर्मेंद्र है। इसने सरकारी जमीन पर नजायज कब्जा किया हुआ था। धर्मेंद्र पर एनडीपीएस के कई मामले दर्ज है। फिलहाल यह अभी फरार है। जल्द ही इसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर कई नशा तस्करों के घरों को धवस्त और प्रापर्टी को जब्त किया गया है। और पूरे पंजाब में जगह-जगह पर बड़ी रेड की जा रही है।