Tuesday, February 25, 2025
Home (मुंबई क्यों Bobby Deol ने निभाया ‘बाबा निराला’ का किरदार? पार्ट 2 की रिलीज से पहले खोला राज

क्यों Bobby Deol ने निभाया ‘बाबा निराला’ का किरदार? पार्ट 2 की रिलीज से पहले खोला राज

by Doaba News Line

बॉलीवुड सुपरस्टार बॉबी देओल जल्द ही आश्रम 3 पार्ट 2 के जरिए बाबा निराला की भूमिका में नजर आने वाले हैं। लंबे इंतजार के बाद आश्रम वेब सीरीज के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज के लिए तैयार है। इस समय बॉबी अपनी इस सीरीज के नए पार्ट के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने निर्देशक प्रकाश झा की इस वेब सीरीज में बाबा निराला के कैरेक्टर को निभाने को लेकर बॉबी देओल ने खुलकर बात की है और बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने कमबैक के तौर पर एक खलनायक के किरदार को चुना।

बॉबी ने कहा है – मैं एक ऐसा रोल प्ले करना चाहता था, जो मेरे कंफर्ट जोन से मुझे बाहर ले जाए। क्योंकि सिनेमा जगत में एक बार आपकी जो छवि बन जाती है, तो उसके बाद आपको काम के अवसर भी उसी तरह से मिलते हैं। मुझे प्रकाश झा का कॉल आया और उन्होंने मुझसे मिलने को कहा।
मैंने आश्रम की कहानी सुनी और सोचने लगा कि वह यकीनन मुझे पुलिस ऑफिसर का रोल ऑफर करेंगे, लेकिन जैसे ही उन्होंने ये कहा कि मैं बाबा निराला बनूंगा तो मैं सोच में पड़ गया और लगा कि शायद मैं कुछ गलत सुन रहा हूं। लेकिन मुझे अपने आप पर ये भरोसा तो था कि मैं ये कर सकता हूं।

इस वक्त फैंस में आश्रम सीजन 3 के दूसरे पार्ट 2 को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। जल्द ही बाबा निराला और भोपा स्वामी की जोड़ी का जादू देखने को मिलने वाला है। बता दें कि 28 फरवरी को इस सीरीज के तीसरे सीजन का पार्ट 2 फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment