Monday, February 24, 2025
Home पंजाब पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति, जनता को मिलेगी सुविधा

पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति, जनता को मिलेगी सुविधा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

पंजाब : पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तहत 130 मेडिकल अधिकारियों की नियुक्ति करने का फैसला किया है। जिसमें मुख्यरूप से स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन, मनोरोग, एनेस्थीसिया सहित कई एक्पर्ट शामिल होंगे। संभावना जताई जा रही है कि अगले महीने यानी मार्च में सभी अधिकारी अपना पद संभाल लेंगे।

इस संबंधी जानकारी देते हुए सेहत मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने कहा कि अधिकारियों की नियुक्ति से पंजाब सरकार कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि जनता को सुविधाएं मिल सके। यह सभी नियुक्तियां जालंधर, अमृतसर, फिरोजपुर, गुरदासपुर, संगरूर, मोहाली, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, मानसा और अन्य जिलों के सीएचसी में होगी।

बताते चले कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में मिली हार के बाद पंजाब में फोकस बड़ा दिया है, जिसके कारण अब पंजाब में आप ज्यादा सक्रीय हो रही है।

You may also like

Leave a Comment