Monday, February 24, 2025
Home एजुकेशन Jalandhar: सड़क हादसे का शिकार हुए 2 दोस्त, मौत, स्पोर्ट्स कारोबारी थे दोनों

Jalandhar: सड़क हादसे का शिकार हुए 2 दोस्त, मौत, स्पोर्ट्स कारोबारी थे दोनों

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में बीती देर रात एक बड़ा भयानक एक्सीडेंट हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है। दोनों मृतक आपस में दोस्त थे और दोनों कारोबारी थे। जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त एक्टिवा पर सवार होकर जा रहे थे तभी कटारिया अस्पताल के पास एक तेज रफ़्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान 30 वर्षीय पंकज निजात्म और 31 वर्षीय मोहित दोनों निवासी बस्ती के रूप में हुई है।

वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार रात सवा दो बजे सूचना मिली की कटारिया अस्पताल के पास एक्सीडेंट हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक्टिवा पर सवार होकर एक दोस्त की बर्थडे पार्टी पर जा रहे थे तभी एक गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। राहगीरों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि दोनों दोस्त बुरी तरह से घायल हो गए और मौके पर उनके शरीर से काफी खून बह गया। वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों ने इकठ्ठा होकर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां डाॅक्टरों ने दोनों दोस्तों को मृत करार दे दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में कर रही है।

You may also like

Leave a Comment