Monday, February 24, 2025
Home जालंधर जालंधर-पठानकोट रोड पर भयानक Accident, 1 महिला की मौत और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

जालंधर-पठानकोट रोड पर भयानक Accident, 1 महिला की मौत और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर में जालंधर-पठानकोट रोड पर डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी के पास बीती शाम एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में मौके पर एक महिला की मौत हो गई है और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि कारों के परखच्चे उड़ गए।

वहीं सड़क हादसे की सूचना पाकर तुरंत सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया और फिर
क्षतिग्रत गाड़ियों को रोड से साइड किया करवाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया है तथा घटना की छानबीन में जुट गई है।

राहगीरों से मिली सूचना के अनुसार एक स्विफ्ट कार का भोगपुर की तरफ जा रही थी लेकिन जब वे डीएवी यूनिवर्सिटी के पास पहुंचे तो अचानक संतुलन बिगड़ने के चलते गाड़ी रोड के दूसरी तरफ जाकर भोगपुर से आ रही 2 गाड़ियों से जा टकराई। एक्सीडेंट के बाद तुरंत आसपास के लोगों कार सवारों को कारों से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। जानकारी के अनुसार इस हादसे में मृतक महिला की पहचान दलविंदर कौर पत्नी अमरीक सिंह निवासी दौलतपुर के रूप में हुई है। जबकि 7 घायलों में डीएवी यूनिवर्सिटी के तीन छात्र भी घायल हो गए जो उस समय कॉलेज से घर आ रहे थे।

वहीं हादसे की जानकारी देते हुए एसएसएफ की टीम ने बताया कि स्विफ्ट कार भोगपुर से जालंधर की तरफ आ रही थी, जो पलटियां खाती हुई
दूसरी लैन पर आ गई और वहां दो और गाड़ियों से जा टकराई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिसके बाद में घायलों को अस्पताल भेज कर वाहनों को साइड पर करवाकर उन्होंने रोड पर जाम हटवाया।

You may also like

Leave a Comment