Monday, February 24, 2025
Home क्राईम जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 1 महिला सहित 2 आरोपियों को किया काबू, 310 ग्राम हेरोइन बरामद

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 1 महिला सहित 2 आरोपियों को किया काबू, 310 ग्राम हेरोइन बरामद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 310 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जंडियाला से फगवाड़ा रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस को एक पुरुष और एक महिला की संदिग्ध हरकत दिखाई दी।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से 310 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान बुल्ला पुत्र अमरीक सिंह और हरप्रीत कौर उर्फ ​​प्रीति पत्नी बुल्ला दोनों निवासी गांव लखनपाल, सदर जालंधर के रूप में हुई है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जालंधर के सदर थाने में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 21-61-85 के तहत एफआईआर संख्या 15 दिनांक 05.02.2025 दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment