Friday, January 24, 2025
Home क्राईम जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जबरन पैसे ऐंठने के आरोप में 5 लोगों को किया गिरफ्तार

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जबरन पैसे ऐंठने के आरोप में 5 लोगों को किया गिरफ्तार

by Doaba News Line

2 लाख रु नकद, मोटरसाइकिल और हथियार बरामद

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पैसों से भरा बैग छीनने की घटना की जांच के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 2 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस कमिश्नर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लूट की दो घटनाओं की जांच कर रही है, जिनमें से एक भोगपुर के निकट पेट्रोल पंप पर तथा दूसरी एचएमवी कॉलेज के निकट हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आदमपुर में दो एफआईआर नंबर 08, दिनांक 15.01.2025, धारा 304(2) बीएनएस और 25 आर्म्स एक्ट के तहत और एफआईआर नंबर 05, दिनांक 16.01.2025, धारा 309(4), 109(2) के तहत दर्ज की हैं। ), 3(5) बीएनएस, और 25/27-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत थाना डिवीजन नंबर 2 जालंधर में मामला दर्ज किया गया है। सीपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि खुफिया सूत्रों के आधार पर संयुक्त अभियान के दौरान तीन युवकों मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मन्नी, नीतीश माहे उर्फ ​​नीति और विवेक को शिमला,जिनमें से विवेक नाबालिग था, को हिमाचल प्रदेश के फ्लोरेंस होटल से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बाद में पुलिस ने इस मामले में शामिल नवाब सिंह और सुरेश बाजपेयी को भी गिरफ्तार कर लियाऔर उनके पास से 10 हजार रुपये नकद भी बरामद कर लिए। घटना में प्रयुक्त अज्ञात मोटरसाइकिल के साथ ही चोरी की गई दो लाख रुपये की नकदी भी बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि उनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। वहीं सीपी स्वप्न शर्मा ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है तथा विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।

You may also like

Leave a Comment