Monday, January 20, 2025
Home क्राईम जालंधर में पुलिस और गैंगस्टर विक्की गौंडर के गुर्गों के बीच चली गोलियां, आपराधिक कई मामले दर्ज

जालंधर में पुलिस और गैंगस्टर विक्की गौंडर के गुर्गों के बीच चली गोलियां, आपराधिक कई मामले दर्ज

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस की स्पेशल सेल और गैंगस्टर विक्की गौंडर के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हुई। घटना में गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पुलिस ने 4 अवैध हथियार और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है। उक्त आरोपियों के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में जबरन वसूली, डकैती, ड्रग्स तस्करी और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। कुछ मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी और कुछ में होनी बाकी थी। आरोपी गिरोह के अन्य सदस्यों को हथियार भी मुहैया करवाने का काम करते थे।

इस मामले में जानकारी देते हुए ए.सी.पी. परमजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हरप्रीत खेड़ा को गिरफ्तार किया था। उससे दो अवैध हथियार बरामद हुए थे। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया। सभी से पूछताछ के बाद आरोपियों ने सूचना दी कि जमशेर खास के गांव खेड़ा में वेपन को खेप जमाकर रखी है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तो वहां पर पहले ही आरोपियों के वेपन लोड पड़े हुए थे। जिसके बाद आरोपी हरप्रीत ने गोलियां चला दी। पुलिस कर्मियों ने बड़ी मुशक़्क़त के बाद अपनी जान बचाई। मौके पर दोनों तरफ क्रॉस फायरिंग होने लगी। इस घटना में एक गैंगस्टर जख्मी हुआ और वहीं उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है।

You may also like

Leave a Comment