Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर पार्षद समयबद्ध ढंग से करवाएं जनता की मुश्किलों को हल: मोहिंदर भगत

पार्षद समयबद्ध ढंग से करवाएं जनता की मुश्किलों को हल: मोहिंदर भगत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर/गोराया: पंजाब के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने गोराया नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों तथा पीएसईबी के वाइस चेयरमैन प्रेम कुमार के साथ मिलकर पार्टी की नीतियों तथा गोराया के विकास पर चर्चा की। उन्होंने पार्षदों को बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं यह तभी संभव होगा जब हम सब मिलकर उनका साथ देंगे।

उन्होंने आगे बताया कि आप अपने अपने वार्डो में विकास कार्यों को लेकर गंभीरता से काम करें तथा लोगों की हर समस्या का समयबद्ध ढंग से हल करवाएं ताकि हम आने वाले 2027 के विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से बड़ी जीत दर्ज कर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बना सकें।

इस अवसर पर पार्षद प्रवीण, राहुल पुंज, जसवीर सिंह, सुदेश कुमार, रजनी देवी, रिशु, अंजू अटवाल, मनोज कुमार गोगना, नवजोत कौर, जतिन शर्मा, बलविंदर कौर, हरमेश लाल तथा कंचन बाला उपस्थित थीं।

You may also like

Leave a Comment