कहा- इलाके का सबसे बेस्ट पार्क बनेगा सेंट्रल पार्क
दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर: जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ते महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू में वहां के निवासियों के साथ मीटिंग की, जिसमें लोगों ने विधायक को सेंट्रल पार्क में सोंधीकरण के काम के बारे में बताया। जिसके बाद विधायक रमन अरोड़ा ने पार्क के लिए 10 लाख रुपए की राशि का ऐलान किया। उसके बाद उन्होंने सेंट्रल पार्क के काम का उद्घाटन किया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्क में सैर करने के लिए फुटपाथ, बच्चों के खेलने के लिए नए झूले, पार्क की बाउंड्री वाल, पार्क का नया गेट, नए तरह के फूल-बूटे सहित पार्क के अन्य काम किए जाएंगे। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, वार्ड नंबर 22 से पार्षद लव रॉबिन सहित महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू के निवासी मौजूद थे।