Saturday, January 18, 2025
Home एजुकेशन GNA यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट (वुमेन) का हुआ आगाज

GNA यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट (वुमेन) का हुआ आगाज

by Doaba News Line

चांसलर गुरदीप सिंह सीहरा और जसलीन सीहरा ने दी शुभकामनाएं

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर/फगवाड़ा: जीएनए विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट (महिला) का शुभारंभ भव्य उद्घाटन के साथ हुआ। इस प्रतिष्ठित 6 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में देश के सभी चार क्षेत्रों से 16 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच जीएनडीयू, अमृतसर, और एलएन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा (बिहार) के मध्य खेला गया। युनिवर्सिटी चांसलर गुरदीप सिंह सीहरा और जसलीन सीहरा चांसलर मैडम इस टूर्नामेंट के भव्य उद्घाटन समागम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।

जानकारी देते हुए प्रबंधकों ने बताया कि यह टूर्नामेंट 11 जनवरी से 16 जनवरी तक जारी रहेगा। भाग लेने वाली टीमों में ईस्ट, वेस्ट, नार्थ, साऊथ जोन से जीएनडीयू, एडमास यूनिवर्सिटी शिमला, कालीकट विश्वविद्यालय, गोवा विश्वविद्यालय सहित बारह अन्य टीमें शामिल हैं। ये टीमें प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगी। उद्घाटन से पहले भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। चांसलर जसलीन सीहरा ने सभी टीमों के खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने विजयी होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धाओं में देश का सम्मान बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने जमीनी स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देने की पहल के लिए विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोट्र्स की भी सराहना की।चांसलर गुरदीप सिंह सीहरा ने फुटबॉल सुविधाओं को आगे बढ़ाने और खेल के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए जीएनए के समर्पण पर जोर दिया। उप कुलपति डा. हेमंत शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का प्राथमिक लक्ष्य क्षेत्र में खेलों और छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धी भावना को बढ़ावा देना है।

उन्होंने खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिये जीएनए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को भी दोहराया। इस अवसर पर डा. मोनिका हंसपाल डीन अकादमिक, कुणाल बैंस, डिप्टी रजिस्ट्रार, डॉ. विक्रांत शर्मा, डा. समीर वर्मा, डॉ. सी.आर त्रिपाठी डीन और विभिन्न स्कूल प्रमुख, विभिन्न खेल समन्वयक और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment