Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर वरिष्ठ IAS अधिकारी अरुण सेखड़ी ने जालंधर के डिवीजनल कमिश्नर का कार्यभार संभाला, जिला पुलिस की टुकड़ी ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

वरिष्ठ IAS अधिकारी अरुण सेखड़ी ने जालंधर के डिवीजनल कमिश्नर का कार्यभार संभाला, जिला पुलिस की टुकड़ी ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : 2004 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरुण सेखड़ी ने आज जालंधर के डिवीजन कमिश्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया। जालंधर स्थित कमिश्नर कार्यालय पहुंचने पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पुलिस की टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।

कार्यभार संभालने के बाद डिवीजनल कमिश्नर अरुण सेखड़ी ने कहा कि बेहतर प्रशासन और लोगों को सुचारू रूप से समय पर प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ हिमांशु अग्रवाल से बात करते हुए मुझे जिले के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने शनिवार को नगर निगम पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों और व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।

इसके बाद डिवीजनल कमिश्नर ने स्थानीय रेडक्रॉस भवन में 11 जनवरी को होने वाले पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए किए जा रहे प्रबंधों का मौके पर जाकर जायजा लेते हुए अधिकारियों को कहा कि व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त गौतम जैन, सहायक आयुक्त सुनील फोगाट, संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त (जी) मेजर डॉ अमित महाजन के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment