Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम शर्मसार : बेटे ने अपने ही पिता का किया कत्ल, जानें पूरा मामला

शर्मसार : बेटे ने अपने ही पिता का किया कत्ल, जानें पूरा मामला

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

पंजाब : रिश्तों की सच्चाई की बात करें तो अब खून भी पानी बन गया है, ऐसा ही दिलदहला देने वाला मामला सामने आया। जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह घटना बठिंडा की है, जहां बेटे ने अपने ही पिता का बेरहमी से क़त्ल कर दिया। बठिंडा में रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के बेटे को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बंदूक और बाइक बरामद की है। पैसों के लालच के चलते आरोपी ने यह सारी घटना को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान हरसिमरजीत सिंह उर्फ जग्गा के रूप में हुई है, जो एक सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था।

आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में अपने जुर्म को कबूला है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 2 जनवरी को मृतक की बेटी उर्मिला शर्मा और रेखा शर्मा ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि उनके भाई हरसिमरजीत सिंह ने ही अपने पिता की हत्या की है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी।

डीएसपी सिटी 1 हरबंस सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 20 दिसंबर 2024 को बठिंडा के मुलतानिया रोड स्थित डीडी मित्तल टावर के सामने पंजाब पुलिस पुलिस के पूर्व सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया था। कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसएसपी अमनीत कौंडल ने पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई थीं, ताकि हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

You may also like

Leave a Comment