दोआबा न्यूज़लाईन
पटियाला: हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आज किसानों की महापंचायत होने जा रही है। जानकारी के अनुसार यहां बीते 40 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल किसानों को आज संबोधित करेंगे। दरअसल डल्लेवाल ने ही आज किसानों को खनौरी बॉर्डर पर बढ़ चढ़कर पहुंचने की अपील की थी। कहा यह भी जा रहा है कि आज डल्लेवाल स्टेज पर आकर किसानों को संबोधित भी करेंगे।
वहीं किसानों की महापंचायत को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने भी कमर कस ली है। पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जींद में हाईअलर्ट कर दिया है। जिले में BNS की धारा 163 (पूर्व में IPC की धारा 144) लागू कर दी है।
जानकारी के अनुसार इस महापंचायत के चलते खनौरी बॉर्डर पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की 21 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। कहा यह भी जा रहा है कि बॉर्डर पर किसी तरह के हालात से निपटने के लिए 21 DSP भी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। वहीं महापंचयत के चलते हरियाणा पुलिस ने नरवाना से गढ़ी होकर पंजाब जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया है।