Saturday, January 18, 2025
Home एजुकेशन पंजाब सरकार ने बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों में 7 जनवरी तक बढ़ाई छुट्टियां

पंजाब सरकार ने बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों में 7 जनवरी तक बढ़ाई छुट्टियां

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

स्कूलों को बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस लेने के दिए आदेश

चंडीगढ़: पंजाब में बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने बच्चों व अध्यापकों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों की छुट्टियां 7 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। वहीं इसके साथ ही परीक्षाओं के दिनों में स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर इन छुट्टियों का असर न पड़े, इसलिए स्कूलों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाया जाएगा ।

जानकारी के अनुसार पंजाब के कई स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों के बाद 1 जनवरी से कक्षाएं शुरू होनी थीं लेकिन सरकार के एकाएक आए आदेशों ने स्कूलों की सिरदर्दी बढ़ा दी है। सी.बी.एस.ई. स्कूलों में 15 फरवरी तो आई.सी.एस.ई. से एफीलिएटिड स्कूलों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इससे पहले स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस चैक करने के लिए स्कूल प्री-बोर्ड एग्जाम करवाते हैं ताकि विद्यार्थी की विषय संबंधित कमियों को समय रहते सुधारा जा सके। इसके लिए स्कूलों ने डेटशीट भी तैयार कर ली थी लेकिन अब छुट्टियां बढ़ने के फैसले के बाद इसमें बदलाव करना पड़ेगा।

You may also like

Leave a Comment