दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : पंजाब प्रेस कलब जालंधर में हिन्दी फीचर फिल्म प्रर्षिक ”भारत बोले जय श्री राम” को एस एच फिल्मस के प्रोड्यूसर राईटर डारेक्टर हीर और पीएच फिल्मस के प्रोड्यूसर सहदेव शर्मा द्वारा रिलीज किया गया।
इस सबंधी जानकारी देते हुए सुरजीत सिंह हीर ने कहा कि हम आज इस फिल्म का शीर्षक ही रिलीज कर रहे हैं। जल्द ही इस फिल्म की स्टार कास्ट के साथ फिर से आप सबके साथ रूबरू हुआ जाएगा और आपको फिल्म की स्टोरी स्टार कास्ट लोकेशन सबकी जानकारी दी जाएगी।
इस मौके पर प्रोड्यूसर सहदेव शर्मा, कलाकार गुरदीप संधू, कलाकार जसवीर सिंह हीर, मुनीश धीर प्रधान भाजपा जिला जालंधर देहाती दक्षिण, मनवीर सिंह हीर के साथ अन्य साथी मौजूद रहे।