दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : जालंधर नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर तीखे सवाल किये हैं। सत्ताधारी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि AAP सरकार ने हमारे उम्मीदवारों को धमकाया हैं। इस मौके पर कांग्रेस भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जहां जिला प्रधान राजिंदर बेरी, विधायक हरदेव लाडी शेरोवालिया सहित अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के रिश्तेदारों को पुलिस ने पकड़ा और उन्हें भी टॉर्चर किया गया।
पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि हमें दी गई लिस्टों में भी हेराफेरी की गई। साथ ही हमारी पार्टी के पोलिंग एजेंटों को सर्टिफिकेट तक नहीं दिए गए। पुलिस व प्रशासन पर भी आप सरकार का साथ देने के आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा कि एसएचओ ने खुद शराब बांटी। दलबदलुओं पर बोलते हुए बेरी ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पार्षदों से पार्टी द्वारा इस्तीफा मांगा जाएगा। क्योंकि लोगों ने कांग्रेस को वोट डाले हैं, ना कि किसी व्यक्ति विशेष को। विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि किसी को पैसे तो किसी को एफआईआर दर्ज करने का कहकर धमकाया जा रहा है। कांग्रेस छोड़कर जो लोग AAP में गए, उन्हें लोगों ने नकार दिया है। विधायक लाडी शेरोवालिया ने कहा कि जो लोग गद्दारी कर गए, उन्हें ही नुकसान हुआ।