Saturday, January 18, 2025
Home एजुकेशन GNA यूनिवर्सिटी में करवाए गए नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल मुकाबले

GNA यूनिवर्सिटी में करवाए गए नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल मुकाबले

by Doaba News Line

चांसलर गुरदीप सिंह सीहरा ने सेमीफाइनल के लिए टीमों को दी शुभकामनाएं

दोआबा न्यूजलाईन

फगवाड़ा/जालंधर: फगवाड़ा में स्थित जीएनए यूनिवर्सिटी में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट (पुरुष) का आयोजन किया गया। जिसमें मेजबान जी.एन.ए. के अलावा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, पंजाबी यूनिवर्सिटी, जम्मू यूनिवर्सिटी, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी, कुमाऊं यूनिवर्सिटी सहित 30 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज की टीमों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के पहले दिन एलिमिनेशन चरण में 16 से अधिक टीमों का आमना-सामना हुआ। जबकि दूसरे दिन नॉकआउट प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सभी मैचों के सफल आयोजन के लिये स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोट्र्स के प्रमुख डॉ. परमप्रीत, डॉ. सुरेश, नवदीप, विजय और मनप्रीत ने अथक परिश्रम किया।

इस दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम ने रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की टीम ने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मेजबान जीएनए यूनिवर्सिटी की टीम को तीसरा स्थान मिला जबकि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर की टीम ने भी शीर्ष चार टीमों में स्थान अर्जित किया। टूर्नामेंट के अंत में मिनर्वा अकादमी, दिल्ली फुटबॉल क्लब के संचालक रंजीत बजाज, लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर के प्रिंसिपल डॉ. जसपाल सिंह और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी हरमनजोत सिंह खाबड़ा ने लीग मैचों का आनंद लिया और खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने विजेता टीमों को आगे की कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता अधिक चुनौतीपूर्ण होगी। गणमान्यों ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने और खिलाडिय़ों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए जीएनए का विशेष रूप से प्रशंसा की। जीएनए यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरदीप सिंह सीहरा ने एआईयू नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीमों, सभी खिलाडिय़ों और प्रबंधन टीम की प्रशंसा करते हुए खिलाडिय़ों से अपने लक्ष्य ऊंचे रखने के लिये कहा। विश्वविद्यालय के उप कुलपति डा. हेमंत शर्मा ने प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों के साहसिक प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें आगामी मैचों के लिए शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाए रखने का परामर्श दिया। इस दौरान कुणाल बैंस डिप्टी रजिस्ट्रार, डॉ. विक्रांत शर्मा, डॉ. समीर वर्मा, डॉ. सी.आर. त्रिपाठी, डॉ. दीपक तिलगोरिया के अलावा विभिन्न खेल समन्वयक एवं अन्य गणमान्य भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment