Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर अकाली नेता आरती राजपूत ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह

अकाली नेता आरती राजपूत ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : शिरोमणि अकाली दल की महिला मोर्चा पंजाब की वरिष्ठ उपप्रधान आरती राजपूत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी प्रधान को भेजे गए अपने इस्तीफे में आरती राजपूत ने कहा है कि उनके पति ने वार्ड-84 से चुनाव लड़ने का फैसला किया था, परन्तु
पार्टी का कोई अधिकारी उनके साथ खड़ा नहीं हुआ। उन्होंने इसके बावजूद पार्टी उम्मीदवारों के लिए घर-घर प्रचार किया था। आरती राजपूत ने कहा कि उनकी पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के साथ नाराज़गी नहीं है, परन्तु वह स्थानीय स्तर पर नज़रअंदाज़ होने के कारण पार्टी में काम नहीं कर सकती।

आगे उन्होंने कहा कि हमारी संस्था राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद संविधान के अंतर्गत रहकर भारत के नागरिकों के अधिकारों के लिए मजबूती से काम करेंगी और उनके अधिकारों के हनन के खिलाफ़ मजबूती से लड़ेंगी। हमारी संस्था भारत में स्कूलों और कॉलेज में मानव अधिकार ज्ञान के नाम से सेमिनार का आयोजन करेगी ताकि बच्चों को उनके अधिकारों का ज्ञान हो और वे अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़ सके। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से वह समाज हित के लिए कार्य कर रही है। इस दौरान कई सारे अनुभव और सामाजिक पीड़ा को उन्होंने नज़दीक से देखा और महसूस किया है।

You may also like

Leave a Comment