Saturday, January 18, 2025
Home दिल्ली किसान नेता डल्लेवाल 25 दिन से अनशन पर, पंजाब सरकार से SC ने ब्लड टेस्ट, सीटी स्कैन व कैंसर की रिपोर्ट मांगी

किसान नेता डल्लेवाल 25 दिन से अनशन पर, पंजाब सरकार से SC ने ब्लड टेस्ट, सीटी स्कैन व कैंसर की रिपोर्ट मांगी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

दिल्ली : खनौरी बॉर्डर पर 25 दिन से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर बैठे हुए है। इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट में आज (20 दिसंबर को) लगातार तीसरे दिन सुनवाई होगी। इसमें पंजाब सरकार डल्लेवाल की ब्लड टेस्ट, सीटी स्कैन व कैंसर की रिपोर्ट अदालत को सौंपेगी।

बताते चलें कि गुरुवार सुबह जगजीत डल्लेवाल कमजोरी के कारण बेहोश हो गए थे। वह करीब 10 मिनट तक बेहोश रहे। इस दौरान उन्हें उल्टियां भी हुईं। डल्लेवाल फसलों की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के कानून की मांग कर रहे हैं। इसी बीच डल्लेवाल ने 6 मुद्दे उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट को चिट्‌ठी लिखी है। किसान अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए है। कई बार किसान दिल्ली कूच के लिए
रवाना भी हुए, लेकिन पुलिस और किसानों के बीच मुठभेड़ के बाद फिलहाल दिल्ली जाने पर रोक लगा दी गई है।

इन मुख्य मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से माँगा जवाब

18 दिसंबर: पंजाब सरकार ने कहा कि डल्लेवाल की तबीयत ठीक है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि 70 साल का आदमी 24 दिन से भूख हड़ताल पर है। कौन डॉक्टर है, जो बिना किसी टेस्ट के डल्लेवाल को सही बता रहा है?। आप कैसे कह सकते हैं डल्लेवाल ठीक हैं? जब उनकी कोई जांच नहीं हुई, ब्लड टेस्ट नहीं हुआ, ECG नहीं हुई, तो कैसे कह सकते हैं कि वह ठीक हैं?।

17 दिसंबर: पंजाब सरकार ने कहा था कि डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनसे भावनाएं जुड़ी हुई हैं। राज्य को कुछ करना चाहिए। ढिलाई नहीं बरती जा सकती है। आपको हालात संभालने होंगे।

You may also like

Leave a Comment