Saturday, January 18, 2025
Home राजनीति नगर निगम चुनाव के चलते आज CM मान आएंगे लुधियाना, AAP उम्मीदवार डॉ. सुखचैन कौर के हक में निकालेंगे रोड शो

नगर निगम चुनाव के चलते आज CM मान आएंगे लुधियाना, AAP उम्मीदवार डॉ. सुखचैन कौर के हक में निकालेंगे रोड शो

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

लुधियाना: नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए बीते कल जालंधर और अमृतसर दौरे के बाद आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लुधियाना आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार सीएम मान पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण आशु के गढ़ में रोड शो निकालेंगे। वे आज वार्ड नंबर 60 से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर बस्सी के हक में प्रचार के लिए रोड शो निकालेंगे।

सूत्रों के मुताबिक मान हलका पश्चिम में सुबह 11.30 बजे आरती चौक से रोड शो शुरू करेंगे जो घुमार मंडी तक चलेगा। इस वार्ड से आशु के करीबी इंद्रजीत इंदी की पत्नी परमिंदर कौर चुनाव लड़ रही हैं।

वहीं सीएम मान के इस दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं खबर यह भी है कि सीएम के आने से पहले ही पुलिस ने शहर के बाजार बंद करवा दिए हैं, जिससे दुकानदारों में रोष देखने को मिल रहा है। इसके अलावा पुलिस ने कई रूट भी किए डायवर्ट कए हैं। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कई रूट जहां डायवर्ट कर दिए हैं, तो वहीं सीएम का रोड शो आरती चौक से शुरू होगा, जोकि घुमाकर मंडी, क्लयाण ज्यूलर्ड रोड, कालेज रोड से हकर गुजरेगा। सुरक्षा के चलते चप्पे चप्पे पे पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

You may also like

Leave a Comment