दोआबा न्यूजलाईन
अमृतसर: नगर निगम चुनाव के नामांकन भरने के आखिरी दिन आज अमृतसर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अमृतसर से एक कांग्रेस कार्यकर्त्ता अपने कुत्ते का नामांकन भरने पहुंची थी। इस मामले के संबंध में विस्तार से महक ने बताया कि वे पिछले 20 सालों से कांग्रेस पार्टी से जुडी हुई है। लेकिन पार्टी ने आज वार्ड-38 से उसे टिकट न देकर किसी और को उम्मीदवार बनाया। इस फैसले से नाराज होकर उन्होंने अपने वफादार कुत्ते को आजाद उम्मीदवार बनाने का फैसला किया।
जानकारी के अनुसार महक आज अपने कुत्ते जिम्मी के साथ एसडीएम-1 कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंची थी। महक ने कहा- अगर प्रशासन मेरे कुत्ते का नामांकन स्वीकार नहीं करता है तो मैं खुद आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका कुत्ता वफादारी का प्रतीक है और वह उनके वार्ड में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। उन्होंने जिम्मी के प्रचार के लिए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किए हैं, ताकि लोगों तक संदेश पहुंचे।
उन्होंने यह भी बताया कि वह कांग्रेस पार्टी से नाराज है, क्योंकि पार्टी ने उनके काम और निष्ठा को नजरअंदाज कर किसी और को चुनाव में उतारा। उन्होंने कहा कि यह कदम उनके वार्ड के प्रति उनकी नाराजगी और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।