Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर राजिंदर बेरी और सुरिंदर कौर की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी में कई चेहरे हुए शामिल, पढ़ें

राजिंदर बेरी और सुरिंदर कौर की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी में कई चेहरे हुए शामिल, पढ़ें

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : नगर निगम चुनाव को लेकर हर पार्टी ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में राजिंदर बेरी और सुरिंदर कौर की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में जालंधर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के वार्ड नंबर 41 और वार्ड नंबर 50 के प्रमुख लोगों को शामिल करवाया गया। इस दौरान पार्टी में ज्वाइन
हुए लोगो का स्वागत किया। वहीं इस मौके पर राजिंदर बेरी और सुरिंदर कौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर कार्यकर्ता को उचित मान-सम्मान मिलेगा। हमें आप सभी के साथ की जरूरत है। इस अवसर पर सेठ सतपाल मल्ल, रंदीप सिंह लक्की संधू (अध्यक्ष यूथ कांग्रेस जालंधर), बिट्टू लूथर, करण सुमन आदि मौजूद रहे।

पार्टी में शामिल हुए नामों की सूचि

वार्ड नंबर 41 में बलविंदर रानी कौल, हरदयाल बांगड़, विनोद कौल, आरपी बैंस, राज कुमार कौल, नरेंद्र महे, वरुण कलेर, शाम लाल कलेर, बंटी संधू, चंद्र महे, दविंदर बंटी, अमरजीत संधू, एमपी सिंह, विशाल कौल, रमित कौल, टोनी माहे, रितेश कौल, पूजा बांगर, उधे महेंद्र, सरूपी माहे और वार्ड नंबर 50 से हर्ष सोंधी बिल्ला, संजीव सोंधी संजू, करण खैरा, रवि सोंधी, रोहित सोंधी, अनमोल सभरवाल, विरिंदर सभरवाल, अर्पण कौर, रोमी धंजल, बिन्नी शूर, रवि करवाल, गगन शर्मा, विक्की मेहरा, सुनील सोंधी, साहिल वर्मा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

You may also like

Leave a Comment