Friday, November 15, 2024
Home जालंधर जालंधर रेलवे का दूसरा एंट्री गेट होगा बिजली घर की ओर, सिटी और कैंट स्टेशन पर GM ने किया दौरा

जालंधर रेलवे का दूसरा एंट्री गेट होगा बिजली घर की ओर, सिटी और कैंट स्टेशन पर GM ने किया दौरा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : रेलवे स्टेशनों की कायाकल्प हो रही है, इसी कड़ी में सिटी और कैंट रेलवे स्टेशन पर जीएम अशोक कुमार वर्मा दौरा करने के लिए पहुंचे। इस दौरान जीएम ने अलग-अलग सेक्शनों में विजिट किया और अधिकारियों को निर्देश दिए।

वहीं सिटी रेलवे स्टेशन पर तैयार होने वाले सेकेंड एंट्री गेट की ड्राइंग में बदलाव किया गया है। पहले यह गेट काजी मंडी की तरफ तैयार किया जाना था, लेकिन अब बशीरपुरा के बिजली घर की तरफ तैयार किया जाएगा। काम की शुरुआत अगले 4 महीने में की जाएगी। उससे पहले केंट रेलवे स्टेशन के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। इंस्पेक्शन के दौरान सिटी स्टेशन पर जो खामियां निकली, उसे दूर करने के लिए भी कहा गया है।

जीएम अशोक कुमार ने सिटी स्टेशन के सामने बानी पिंक एन्ड ड्राप वाली मेन रोड को खोलने के आदेश दिए हैं। जिस पैसेंजर को ट्रेन पकड़नी है, केवल उसका वाहन ही अंदर दाखिल होने की अनुमति होगी। अगर किसी ने अपने परिजनों का इंतजार करना है तो उसके लिए प्रीमियम पार्किंग का इंतजाम किया जाएगा। प्रीमियम पार्किंग के लिए जगह पहले से ही उपलब्ध है।

यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान देते हुए उन्होंने कहा की अधिकारियों का मुख्य केंद्रबिंदू बेहतर सेवा के लिए वचनबद्ध होना चाहिए। रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है, जिसके तहत आने वाले समय में यात्रियों को बेहतर फर्स्ट क्लास सुविधाएं मिलेगी। नए स्टेशनों में यात्रियों को फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर, शेल्टर जैसी कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मिलेगी। कैंट स्टेशन बनने के बाद जल्द ही सिटी रेलवे स्टेशन का काम भी शुरू किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment