Saturday, November 23, 2024
Home क्राईम जालंधर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक के नीचे आया मासूम बच्चा, मौके पर मौत

जालंधर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक के नीचे आया मासूम बच्चा, मौके पर मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : (पूजा मेहरा) जालंधर के वडाला रोड से दुखद खबर सामने आई है, जहां लगभग 2 से 4 साल के बच्चे की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक काला सिंघिया रोड की तरफ जा रहा था तभी वडाला रोड पर एक बच्चा ट्रक के नीचे आ गया। बच्चा अपने पिता के साथ पैदल जा रहा था। बच्चे का नाम धर्मवीर बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पारिवारिक सदस्य वहां इकट्ठा हो गए। बच्चे की माँ का रो-रो कर बुरा हाल है। लोगों ने ड्राइवर को काबू कर लिया है।  

बच्चे के पिता दिनेश जो कि यूपी का रहने वाला है। उसने जानकारी देते हुए बताया कि मैं और मेरा बेटा सड़क पर जा रहे थे, तभी तेजी से ट्रक आया और बच्चे को नीचे कुचल दिया। मै भी बाल-बाल बचा हु, जितनी तेजी से ट्रक था। वह मुझे भी नीचे देने लगा था।  

वहीं इस मामले में ट्रक ड्राइवर का कहना है कि मेरी स्पीड इतनी ज्यादा नहीं थी। मेरी कोई गलती नहीं है, बच्चा एक दम से ट्रक के आगे आ गया। बच्चे के साथ बहुत गलत हुआ है, लेकिन मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। मेरे भी छोटे-छोटे बच्चे है।

सूचना मिलते ही थाना लांबड़ा के प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ड्राइवर को पकड़ लाया गया है। ड्राइवर ने शराब नहीं पी है। हालांकि यह एरिया भार्गव कैंप के अधीन आता है। इस सबंधी एसएचओ को सूचना दे दी गई है।    
 
बताते चलें कि शहर में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, दो दिन पहले भी घास मंडी चौक पर एक बच्चा सड़क हादसे में मारा गया था। इसीलिए परिजनों को बच्चों का  विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्हें बाइक-एक्टिवा चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार करना होगा, ताकि ऐसे हादसे कम हो सके।

You may also like

Leave a Comment