दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर : विधायक रमन अरोड़ा की ओर से केंद्रीय विधानसभा हलके के लाभपात्रियों को पेंशन लगवाने की शुरू की गई मुहिम के तहत आज 300 से अधिक लाभपात्रियों को भगवान वाल्मीकि चौक समीप स्थित अपने कार्यालय में विधवा पेंशन व बुढ़ापा पेंशन (पी एन एल नंबर) मंजूरी के पत्र सौंपे। इस मौके पर विधायक अरोड़ा ने कहा कि उनकी टीम की और से हलके के सभी वार्डों में जरूरतमंदों से फार्म भरवाने के लिए कैंप लगाए थे। जिसके बाद विभाग ने उसे मंजूरी दे दी है। बकाया पेंशन लगवाने की प्रक्रिया भी चल रही है। उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन का मकसद समाज के जरूरतमंद लोगों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है, जो अपनी स्वयं की आय से जीवनयापन करने में पूरी तरह असमर्थ हैं।
विधायक ने कहा कि पंजाब सरकार ने चुनावों के दौरान जनता से जो वादे किए थे उससे भी बढ़कर सहूलियतें आम वर्ग को दी जा रही हैं, ताकि वे आर्थिक तौर पर मजबूत हो सकें। उन्होंने बताया कि हलके के हजारों लाभार्थियों को 1500 रुपये प्रति महीने के हिसाब से पेंशन दी जा रही है। पंजाब सरकार ने शगुन की स्कीम भी 21 हजार रुपये बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दी है।
विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि हलके के योग्य लाभपात्रियों को बनती पेंशन लगवाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्रदेश के गरीब और पिछड़े वर्गों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान इन लोगों का आर्थिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
विधवा पेंशन व बुढ़ापा पेंशन स्वीकृति पत्र प्राप्त करने वाले सभी लोगो ने विधायक रमन अरोड़ा का धन्यवाद किया। इस मौके पर हनी भाटिया, निज्जार, सुभाष प्रभाकर, सूरज , संदीप पाहवा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।