Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर कांग्रेस ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की जयंती पर फूलमालाएं भेंट कर दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की जयंती पर फूलमालाएं भेंट कर दी श्रद्धांजलि

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जिला कांग्रेस कमेटी शहरी द्वारा आज जालंधर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमाओं पर फूल मालाएं अर्पित की गईं। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अध्यक्ष राजिंदर बेरी, करतारपुर हलका प्रभारी एवं पूर्व एसएसपी राजिंदर सिंह, कंचन ठाकुर अध्यक्ष महिला कांग्रेस, पवन कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बलराज ठाकुर पूर्व अध्यक्ष, बचन लाल, प्रभ दयाल भगत, विपन कुमार, ब्रह्म देव सहोता सचिव पंजाब कांग्रेस, डॉ. जसलीन सेठी, राकेश जिंदल, प्रेम नाथ दकोहा, रशपाल जाखू थे।

इसके साथ ही इस मौके पर नवदीप जरेवाल, मनमोहन सिंह बिल्ला, एडवोकेट राजू अंबेडकर, मंजीत सिंह सिमरन, एडवोकेट विक्रम दत्ता, मनदीप सिंह, विक्की आबादपुरा, अमित कुमार मट्टू, जगमोहन सिंह छाबड़ा, अरुण सहगल, अश्विनी सोंधी, जगदीप सिंह सोनू संधर, यशपाल सफरी, ओंकार सिंह, डॉ. लेख राज, यशपाल , वीरेंद्र काली, यश पॉल मांडले, सूरज प्रकाश लाडी, बिशंबर कुमार, मीनू बागा, रंजीत सिंह रानो, अंजलि सहोता, डॉ. शशि कांत, अमरजीत, मुकेश ग्रोवर, अक्षवंत खोसला, किशन लाल मट्टू, आलम मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment