Thursday, November 14, 2024
Home जालंधर श्रीमन्न सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

श्रीमन्न सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

by Doaba News Line

70 से अधिक लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : Voluntary blood donation camp organized at Shrimann Superspeciality Hospital किसी भी व्यक्ति के जीवन में रक्त की आवश्यकता और महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए भारत में 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है। 1 अक्टूबर को ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के जनक डॉ जेजी जॉली का जन्मदिन है, जो पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख थे। उन्होंने लगभग 50 साल पहले 1975 में स्वैच्छिक रक्तदान का अभियान शुरू किया था। ताकि रक्त की कमी के कारण किसी की मृत्यु न

हो। उन्होंने भारत के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग भी स्थापित किए जहां इम्यूनोहेमेटोलॉजी और ब्लड ट्रांसफ्यूजन (आईएचबीटी) में एमडी की डिग्री दी जाती है। यह दिन देश में 100% वीबीडी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मनाया जाता है। पंजाब निजी और सरकारी रक्त केंद्रों में 90% से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले अग्रणी राज्यों में से एक है और इस दिशा में अच्छा काम कर रहा है।
इस अवसर पर श्रीमन सुपरस्पेशलिटी अस्पताल पठानकोट रोड में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जहां 70 से अधिक लोगों ने बहुमूल्य

मानव जीवन को बचाने के लिए अपना रक्त दान किया। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उत्सव को चिह्नित करने के लिए एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें सभी गैर सरकारी संगठनों, पारिवारिक दाताओं, युगल दाताओं, सहायक संगठनों की सराहना की गई। स्वैच्छिक रक्तदान के उनके दिव्य योगदान के लिए उन्हें स्वीकार किया गया। इस कार्यक्रम में जालंधर पुलिस के एडीसीपी – ऑपरेशंस और सुरक्षा एस.चंद सिंह, आर्मी वेटरन्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य ब्रिगेडियर उपस्थित थे। एसपीएस मल्ही, कर्नल केएस बाजवा, कर्नल एमएस सहंडिल, ड्रग इंस्पेक्टर एस परमिंदर सिंह, डॉ.वी.पी.शर्मा, डॉ.राजीव भाटिया, डॉ.हरमीत पॉल सिंह, डॉ.अजय मारवाहा, और डॉ.कुसुम ठाकुर भी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment