Sunday, January 19, 2025
Home जानकारी ऋषभ भोला ने संभाला ACP नार्थ का चार्ज

ऋषभ भोला ने संभाला ACP नार्थ का चार्ज

by Doaba News Line

कहा इलाके में गैर कानूनी काम को खत्म करना होगा मेरा पहला लक्ष्य

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : Rishabh Bhola took charge of ACP North आईपीएस ऋषभ भोला ने ACP नार्थ का चार्ज संभाल लिया है। चार्ज सँभालते ही ACP ने कहा कि जालंधर के नॉर्थ इलाके से गैर कानूनी काम को खत्म करना मेरा पहला लक्ष्य होगा। ACP नार्थ ने कहा कि मैंने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दे दिए हैं,कि इलाके में किसी भी लूट ,चोरी और सनेचिंग करने वालों पर तुरंत FIR दर्ज करके सख्त कारबाई की जाए। क्योंकि कोई भी शिकायतकर्ता अपने साथ हुई वारदात को लेकर ज्यादा देर तक किसी भी थाने में नहीं रुकना चाहिए। उन्होंने कहा,लोगों की सहायता के लिए पुलिस हर संभव कदम उठाएगी।

ACP भोला ने कहा कि वह खुद भी आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेगें। उन्होंने कहा कि पुलिस और आम जनता में दूरी नहीं होनी चाहिए। जब ऐसा होगा। तभी ऐसे समाज का निर्माण होगा। जहाँ पर लोगों का कानून और पुलिस पर विश्वास होगा।

You may also like

Leave a Comment