Thursday, November 14, 2024
Home जालंधर जालंधर में मंत्री बन पहली बार पहुंचे मोहिंदर भगत, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

जालंधर में मंत्री बन पहली बार पहुंचे मोहिंदर भगत, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

by Doaba News Line

मंत्री के स्वागत में नहीं पहुंचे MLA बलकार सिंह

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब सरकार द्वारा बनाए नए मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार आम आदमी पार्टी के जालंधर वेस्ट हलके से विधायक मोहिंदर भगत जालंधर पहुंचे। बीती शाम जालंधर में मोहिंदर भगत के समर्थकों द्वारा गर्म जोशी से उनका स्वागत किया गया। यही नहीं इस दौरान जिला प्रशासन ने भी उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। सबसे पहले मोहिंदर भगत ने पिता चुन्नी लाल भगत का आशीर्वाद लिया।

वहीं जोरदार स्वागत के बाद भगत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा, पूर्व एमएलए और आप नेता पवन कुमार टीनू सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थी। लेकिन इस अवसर पर पूर्व मंत्री और करतारपुर हलके से आप विधायक बलकार सिंह कहीं नजर नहीं आए। बता दें कि चौथी बार मंत्री मंडल के बदलाव के बाद विधायक बलकार सिंह को लोकल बॉडी मंत्री के पद से हटा दिया गया था और अन्य भी कोई मंत्रालय उन्हें नहीं दिया गया। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वह पार्टी से कहीं ना कहीं नाराज चल रहे हैं।

इसका शक तब ज्यादा हुआ जब स्वागत के दौरान मीडिया ने मोहिंदर भगत से पूछा कि शहर के तकरीबन सभी वरिष्ठ नेता यहां पर आए हैं, मगर विधायक बलकार सिंह नहीं नजर आ रहे। इस पर मोहिंदर भगत ने चुप्पी साध ली और भगत के साथ में बैठे विधायक रमन अरोड़ा ने उन्हें तुरंत प्रेसवार्ता से चलने के लिए कहा। इतने में एक दूसरे पत्रकार ने दूसरा सवाल पूछा तो उक्त जवाब में भगत ने कहा कि बलकार सिंह हमारे आदरणीय है। पार्टी ने अगर कोई फैसला लिया है तो इसके पीछे कोई वजह होगी।

You may also like

Leave a Comment