दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर: जालंधर के पंजाब प्रेस क्लब द्वारा पिछले दिनों उत्तराखंड में दिवंगत हुए युवा पत्रकार स्वदेश नानचाहल की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धा के फूल अर्पित कर पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया। पंजाब प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वदेश नानचाहल ने अपनी मेहनत और लगन से बहुत कम समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में नानचाहल के योगदान को सदैव याद रखा जायेगा।
गौरतलब है कि स्वदेश नानचाहल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत शाम के अखबार ‘एनकाउंटर’ से की थी और उसके बाद वह ‘अजीत समाचार’ से जुड़ गए लेकिन आखिरकार उन्होंने ‘स्वदेशी लाइव न्यूज’ नाम से अपना खुद का वेब पोर्टल शुरू किया। समारोह के दौरान स्वदेश नानचाहल के पिता भारत भूषण और उत्तराखंड से शव लाने वाले युवक अभिनव अरोड़ा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर स्वदेश नानचाहल को श्रद्धांजलि देने वाली प्रमुख हस्तियों में विशेष रूप से गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज के ओएसडी डॉ कमलेश सिंह दुग्गल, पंजाब प्रेस क्लब के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार सतनाम सिंह मानक, कुलदीप सिंह बेदी, दैनिक ‘अमर उजाला’ से डॉ. सुरिंदरपाल,राकेश शांतिदत्त, ‘अज दी आवाज’ से मलकीत सिंह बराड़, पुष्पिंदर कौर, प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश थापा,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शाही और दैनिक सवेरा से अशोक कुमार अनुज आदि शामिल रहे। इस अवसर पर मंच का संचालन प्रेस क्लब सचिव मेहर मलिक ने किया।