Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर पंजाब राज्य एडज़ कंट्रोल सोसायटी ने गानों के द्वारा नशें के ख़िलाफ़ लोगों को किया जागरूक

पंजाब राज्य एडज़ कंट्रोल सोसायटी ने गानों के द्वारा नशें के ख़िलाफ़ लोगों को किया जागरूक

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: युवक सेवाएं विभाग जालंधर द्वारा पंजाब राज्य एडज़ कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के दौरान गानों के द्वारा नशें ख़िलाफ़ जागरूकता फैलाई गई। इस मौके पर अलग-अलग कॉलेजों से 100 के करीब वालंटियर अपने-अपने रेड रिबन क्लबों के बैनर ले कर पहुंचे। गायक जिराज और सहायक डायरेक्टर यूथ सर्विसिज रवि दारा ने अपने नशा विरोधी गानों के द्वारा लोगों को नशें के ख़िलाफ़ प्रेरित किया। डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर से करन सभरवाल ने भी लोगों को नशें ख़िलाफ़ प्रेरित किया।

वहीं मेले दौरान एच.आई.वी. एडज़ कंट्रोल के बारे में भी जानकारी दी गई। पंजाब एडज़ कंट्रोल सोसायटी ने डॉ.गुरकिरन सिंह और सिविल अस्पताल जालंधर से मैडम ईशा ने बतौर मेहमान शिरकत की। इस मौके पर लायलपुर खालसा कॉलेज से प्रोफेसर सतपाल सोई, लेक्चरर सुखविन्दर कुमार, प्रोफसर रेखा, डी.ए.वी. कॉलेज से प्रो.रूबी, मैडम गुरजीत, लेक्चरर हरिन्दर, एम.जी.एन से मैडम परुची भी मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment