Wednesday, March 12, 2025
Home बॉलीवुड बॉलीवुड के 6 बेहतरीन गाने जो आपकी होली में भर देंगे रंग

बॉलीवुड के 6 बेहतरीन गाने जो आपकी होली में भर देंगे रंग

by Doaba News Line

एंटरटेनमेंट डेस्क : होली का त्योहार अब बस कुछ दिन ही दूर है। 14 मार्च को पूरे देश में धूम-धाम से होली मनाने की तैयारी की जा रही है। मार्केट सज गए हैं। दुकानों में चारों तरफ रंग, गुलाल, पिचकारी, ठंडाई और ढेर सारी मिठाई नजर आ रही हैं। लोगों ने अपने-अपने दोस्तों और परिवार के साथ होली में रंग जमाने की पूरी तैयारी कर ली है। लेकिन हर त्योहार की तरह ही होली पार्टी का मजा भी बॉलीवुड के रंगीन गानों के बिना अधूरे हैं। अगर आप भी अपनी होली की पार्टी में जान डालना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं होली के 6 गाने जो आपके त्योहार को और भी रंगीन बना देंगे।

  1. अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म बागबान का गाना होली खेले रघुवीरा एवरग्रीन सॉन्ग है। इस गाने के बिना होली अधूरी है। बरसों पहले आया ये गाना आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है।
  2. सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह स्टारर फिल्म नदिया के पार का गाना जोगी जी धीरे-धीरे भी होली के लिए काफी पॉपुलर है। हर पार्टी में इस गाने का बजना लगभग तय है।
  3. अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म वक्त का गाना – डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली- इस गाने के बजते ही पार्टी में लोगों के कदम अपने आप ही थिरकने लग जाते हैं।
  4. साल 2000 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें के गाने उस दौर में काफी पॉपुलर हुए थे। इस फिल्म में होली से लेकर दीवाली तक पर फिल्माए गाने हैं। फिल्म का गाना सोनी-सोनी काफी पॉपुलर हुआ। आज भी ये गाना हर पार्टी की शान है।
  5. साल 2013 में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर औऱ कल्कि कोचलिन की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ सुपरहिट रही थी। इसका गाना ‘बलम पिचकारी’ हर जनेरेशन के लोगों के बीच काफी पॉपुलर है।
  6. वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म ‘बदरी की दुल्हनिया’ का ट्रैक सॉन्ग काफी पॉपुलर हुआ था। इस गाने में आलिया भट्ट के साथ वरुण धवन की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था।

You may also like

Leave a Comment