दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर : जालंधर अधीन वडाला चौक पर दिन चढ़ते ही बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। इस दौरान एक 4 वर्षीय मासूम बच्चे की मौक़े पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार तेज रफ़्तार स्विफ्ट (PB46U8521) कार ने आकर खेल रही 3 बच्चों पर कार चढ़ा दी, जिसमें से एक 3 साल की बच्ची की कार के नीचे आने से मौत हो गई। जबकि बाक़ी के बच्चों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई है।
लोगों ने कार चालक को मौक़े पर क़ाबू कर लिया है तथा पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि लड़की घर के बाहर खेल रही थी कि अचानक तेज रफ़्तार कार सीधा बच्चों पर ही चढ़ गई। बच्ची के चाचा ने बताया कि गाड़ी की स्पीड बहुत ज्यादा थी। बच्ची का नाम रीना बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही सबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मामले की जानकारी देते हुए एएसआई कश्मीर सिंह ने कहा कि गाड़ी और ड्राइवर को कब्जे में ले लिया गया है। आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि जिस एरिया में यह घटना घटी है, वहां प्रवासी मजदूरों की कई झुगियां है और झुग्गियों में रहते बच्चे खलेने के लिए रोड पर निकल आते है, ऐसे में यह हादसा हुआ। पहले भी ऐसी कई घटनाएं उक्त एरिया की सामने आई है।