Saturday, April 5, 2025
Home क्राईम जालंधर : आतंकी पन्नू के कहने पर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर अपमानजनक शब्द लिखने वाले 2 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

जालंधर : आतंकी पन्नू के कहने पर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर अपमानजनक शब्द लिखने वाले 2 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर(पूजा/सलोनी) फिल्लौर के नंगल गांव में शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर लगे शीशे पर अपमानजनक शब्द लिखने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी नवीन सिंगला ने कहा कि 31 मार्च को गांव नांगल में बाबा साहेब की प्रतिमा पर कुछ शरारती तत्वों ने अपशब्द लिखकर माहौल खराब करने की कोशिश की थी। इस सम्बन्ध में थाना फिल्लौर में मुकदमा नम्बर 85 दिनांक 31.03.2025 धारा 299, 113 भादवि के अन्तर्गत दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखबीर सिंह उर्फ ​​राजन पुत्र नरिंदर सिंह और अवतार सिंह उर्फ ​​तारी पुत्र प्रेम सिंह निवासी नूरपुर चट्ठा, थाना सदर नकोदर, जिला जालंधर के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि इन आरोपियों के विदेश में रहने वाले कुछ असामाजिक तत्वों के साथ संबंध हैं और वे ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर पंजाब का माहौल खराब करने के लिए विदेशों से धन प्राप्त कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे समाज में अशांति व भय का माहौल पैदा करने के लिए निम्न स्थानों पर अवैध गतिविधियां संचालित करते थे। फिल्लौर थाने में आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले में यूएपीए एक्ट की धारा 10 व 13 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जा रहा है, ताकि इस साजिश के पीछे के नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन पूछताछ की जा सके।

You may also like

Leave a Comment