Home जालंधर साल बदल गया जालंधर के हालात नहीं बदले

साल बदल गया जालंधर के हालात नहीं बदले

by Doaba News Line

जालंधर : महानगर में बीते काफी समय से गुंडागर्दी गैंगस्टर और लुटेरों ने आतंक मचा रखा है । पुलिस प्रशासन अपनी तरफ से हालातो पर काबू पाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है, लेकिन लुटेरों को पुलिस प्रशासन का भी डर नहीं है।
बता दे बीती रात लुटेरों ने मंडी फेंटनगंज मैं पुरुषोत्तम लाल विश्वनाथ की दुकान पर हाथ साफ किया और वहां से देसी घी, तेल के टीन और नकदी उठाकर ले गए ।दुकान के मलिक ने बताया कि लुटेरों ने 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी की मध्यरात्रि लगभग 3 :30 बजे के करीब दुकान से टीन और नकदी लेकर फरार हो गए ।जैसा की दुकान के मालिक ने बताया लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हो गया है ।
यहां जिक्रयोग यह है कि 31 दिसंबर वाले दिन रात भर प्रशासन द्वारा नए साल के शुभ आगमन पर शहर में चारों तरफ का नाकाबंदी की हुई थी , बावजूद इसके लुटेरों उन्हें मंडी फैंटन गंज में तेल की दुकान पर बोल दिया यहां से प्रतीत होता है लुटेरों को प्रशासन का बिल्कुल भी डर नहीं है और वाह बेवकूफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं अभी तीन दिन पहले ही बाबू लाभ सिंह नगर मैं प्यार की दुकान में से लगभग 70 से 80 लाख के गहने चुराकर लुटेरे रफू चक्कर हो गए थे यहां पर वही कहावत है की साल तो बदल गया पर जालंधर के हालात नहीं बदले क्योंकि नए साल के पहले ही दिन लुटेरों ने मंडी फैंटम गंज में तुम लाल परसोत्तम लाल नाथ ढाबा बोल दिया

 


 

 

 

You may also like

Leave a Comment