दोआबा न्यूज़लाइन
खरड़: मोहाली जिले में पड़ते खरड़ के एसडीएम कार्यलय में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक आधिकारिक ईमेल के जरिए कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बम की सूचना मिलने पर तुरंत कार्यालय को खाली करवाया गया और कर्मचारियों और आम नागरिकों को कार्यालय से सुरक्षित बाहर निकाला गया। एसडीएम कार्यलय में सुबह करीब 9:30 बजे यह धमकी भरी ईमेल देखी गई। इसके बाद धमकी भरे मेल की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

वहीं सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल एसडीएम कार्यालय में पहुंचा और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद पुलिस टीम ने कार्यालय परिसर, पार्किंग और एंट्री-एग्जिट मार्गों की गहन तलाशी ली। इसके बाद मौके पर बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड भी पहुंचा और कार्यालय के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली।
फिलहाल मौके से किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद होने की सूचना नहीं है, लेकिन एहतियातन सर्च अभियान जारी है। इसके साथ ही प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस का सहयोग करें। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है ।

