दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/पंजाब)
जालंधर/करतारपुर: करतारपुर के गुरु विरजानंद स्मारक समिति ट्रस्ट की विशेष मीटिंग संरक्षक आचार्य आर्य नरेश की अध्यक्षता संपन्न हुई। मीटिंग की शुरुआत गायत्री मंत्र से हुई, जिसमें बाद सबसे पहले वेद प्रकाश, पूर्व आचार्य यशपाल सिंह शास्त्री, नरेश कुमार मल्हन, अरुण कुमार वर्मा, ओम प्रकाश खन्ना, प्रवीण लता सूद तथा डॉ. सुमन शारदा के प्रति मौन रखकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान ट्रस्ट के उप-प्रधान एवं प्रसिद्ध समाज सेवक डॉ. सुधीर शर्मा ने गुरुकुल के सौंदर्याकरण की जिम्मेवारी ली। उन्होंने मीटिंग में गुरुकल में रंग-रोगन करवाने तथा गुरुकुल भवन को सुंदर एवं आकर्षित बनाने संबंधी भी अपनी योजना सभी के साथ साझा की।
इस दौरान ट्रस्ट के महामंत्री प्रो. नरेश कुमार धीमान ने सभी को वर्ष भर के परीक्षा परिणामों की जानकारी दी, जिसपर सभी ने हर्ष व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने सालाना बजट भी पेश किया तथा बताया कि वर्तमान में 250 छात्र ट्रस्ट के सहयोग से निःशुल्क अध्ययन कर रहे हैं।
मीटिंग में 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव पूर्ण भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत अनेक शिक्षाविद एवं विद्वानों का सम्मान करने संबंधी भी चर्चा हुई। इसके साथ ही आचार्य उदयन आर्य ने गुरु विरजानंद यादगारी भवन की सम्पूर्ण रूप-रेखा संबंधी अपने विचार रखे। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, उप-प्रधान कैलाश अग्रवाल, कुंदन लाल अग्रवाल, कपूर चंद गर्ग, राकेश अग्रवाल, रणजीत आर्य, नरेन्द्र गांधी, सुखदेव राज, प्रदीप कुमार शर्मा, मनमोहन शर्मा, सुशीला भगत तथा राकेश भगत मौजूद थे। अंत में प्रधान ध्रुव कुमार मित्तल ने सभी का धन्यवाद किया।