जालंधर : जालंधर शहर में लगातार चोरी, डकैती की वारदातें बढ़ती जा रही है, इसी कड़ी में लाजपत नगर से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है। जहां चोर बुजुर्ग दंपति को बेहोश कर लाखों का सामान लूटकर उड़ गए।
जानकारी देते हुए गुरदीप कौर ने बताया कि मैं बैंक गई हुई थी, पीछे से मेरे पति घर पर थे। इस दौरान पुराना टीवी बेचने वाले युवक आए ओर घर की ऊपरी मंजिल पर चले गए। इसके बाद उन्होंने चाय में कुछ मिलाकर हमें पीला दिया। चाय पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए। अगले दिन मेरी बेटी सुबह आई और हम दोनों को जगाया। जब हम उठे तो सारी घटना के बारे में पता लगा। चोर घर में सोने के जेवर, कैश पड़ा हुआ था।
सब लेकर फरार हो गए।
वहीं बेटी का कहना है कि पूरी रेकी कर इस घटना को अंजाम दिया गया है, चोरो ने पहले हमारे बारे में सब कुछ पता करवाया था, ऐसा लग रहा था कि वह पूरी प्लानिंग के साथ आए हो। इस मामले में सबंधित थाने को सूचना दे दी गई हैं और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
नकोदर
दोआबा न्यूज़लाईन(जालंधर/क्राईम)
(पूजा मेहरा) : थाना सदर, नकोदर की पुलिस ने हथियारो की नोक पर अपराध करने वाले दो लोगों को पकड़ा है। जो की लूट की वारदातों को अंजाम देते थे, यह अपराधी लोगों पर जानलेवा हमला कर उनसे सामान को लुटते थे।
जानकारी देते हुए कुलविंदर सिंह विर्क उप पुलिस कप्तान, उपमंडल नकोदर ने बताया कि 13-05-2024 को हरप्रीत सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी गांव ढेरिया थाना सिटी नकोदर ने एसआई हरजीत को रिपोर्ट दी थी सिंह कि दिनांक 13-05-2024 को वह अपने नौकर संजीत पुत्र कारी सादा निवासी गगोली जिला समस्तीपुर बिहार के साथ ग्राम शंकर में खेत में पानी लगा रहा था। उनका नौकर संजीत माेटर बैठा था, तभी 02 तारीख की रात करीब 12 बजे युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया. जिन लोगों ने उनके नौकर संजीत के सिर में चाकू मारा और उसका मोबाइल फोन ब्रांड आई.टी.एल. चुरा लिया, वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गए। उसे पता चला है कि इस वारदात को राहुल कुमार पुत्र मनदीप कुमार निवासी गांव आलोवाल थाना सिटी नकोदर और जोनी पुत्र तरसेम लाल निवासी गांव आलोवाल थाना सिटी नकोदर ने मिलकर अंजाम दिया है। जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नकोदर में मुकदमा नंबर 56 दिनांक 13-05-2024 नंबर 379-बी, 34 आईपीसी दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों राहुल कुमार और जोनी को दिनांक 13-05-2024 को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी पक्ष से गहनता से पूछताछ की जा रही है। और भी खुलासे होने की संभावना है, आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।
दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/नकोदर)
(नकोदर) जालंधर से दुखदाई खबर सामने आ रही है, जहां निशान साहिब चढ़ा रहे दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। मिली जानकारी अनुसार मृतकों की पहचान बजूहां कलां निवासी बूटा सिंह और महिंदर सिंह के रूप में हुई है। थाना नकोदर की चौकी शंकर की पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा निशान साहिब लगाने के दौरान हुआ। उक्त जगह पर बैसाखी के दिन संधू जाति के लोग पूजा करने आते हैं। आज भी भारी मात्रा में संधू कास्ट के लोग इकट्ठा हुए थे। ये लोग इस बार पूजा स्थान पर बड़ा निशान साहिब लगाने वाले थे।
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि निशान साहिब लगाते वक्त लोहे का खंभा अचानक पास से गुजर रहे बिजली के तारों से टच हो गया। इससे खंभे को नीचे से पकड़े बूटा सिंह और महिंदर सिंह को बुरी तरह झटका लगा और वे झुलस गए। साथ ही 3 अन्य लोग भी घायल हुए। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने झुलसे युवकों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिवार दोनों को प्राइवेट अस्पताल ले गया तो वहां भी डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
नकोदर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 33 वर्षीय युवक की मौ+त, करीब डेढ़ माह पहले दुबई से लौटा था
दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)
जालंधर: जालंधर के नकोदर-मेहतपुर रोड पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक नौजवान युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मृतक युवक करीब डेढ़ माह पहले ही दुबई से लौटकर पंजाब आया था। मृतक की पहचान 33 वर्षीय चंद्र मोहन पुत्र राम आसरा निवासी मोहल्ला गौंस नकोदर के रूप में हुई है।
पुलिस को जानकारी देते हुए मृतक के भाई न बताया कि उसका भाई चंद्र मोहन कल शाम अपने दोस्त से मिलने के लिए मोहल्ला गुरु रविदासपुरा नकोदर गया था और करीब 10:40 बजे वह अपने दोस्त से मिलकर मोटरसाइकिल पर निकल गया। लेकिन जब रात 12 बजे तक वह घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन परिवार पर दुखों का पहाड़ तब गिरा जब उनके नौजवान बेटे का शव नकोदर-मेहतपुर रोड पर सरकारी स्कूल के सामने डेढ़ बजे के करीब मिला। उन्होंने बताया कि उसके सीर पर चोट आयी थी और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया था। फिलहाल युवक के शव को नकोदर के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
वहीं घटना की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बाकी पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
अलमस्त दरबार बापू लाल बादशाह जी का वार्षिक मेला 26-27 मार्च को, कई धार्मिक समागमों का होगा आयोजन
दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/धर्म)
(पूजा मेहरा) : अलमस्त बापू लाल बादशाह जी के सलाना मेले को लेकर पंजाब प्रेस क्लब में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमेन चंदन ग्रेवाल और विजय दानव ने कहा कि बापू लाल बादशाह जी की 25वी बरसी पर दरबार में 26 -27 मार्च मेले का आगाज किया गया है। सभी संगतो से विनम्र प्रार्थना है की हर बार की तरह इस बार भी दर्शन करने के लिए आप सभी आमंत्रित है।
मेले में संगीतकार, सूफी कलाकार, बापू जी का गुणगान करेंगे। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से भी सहयोग की अपील की गई है। संगतो के लिए 24 घंटे लंगर का प्रबंध किया गया है।
ट्रस्ट ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दो दिवसीय मेले में किसी भी तरह के नशा-हथियार और हुलड़बाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि दरबार से सभी की आस्थाएं जुड़ी है। राजनैतिक पार्टियों से ऊपर उठकर सभी पहुँचेगे। इस मौके पर चौधरी यशपाल पार्षद लुधियना, मनी साई जी, विनोद गिल, करण, सुभाष सोंधी( सीनियर वाइस प्रेजिडेंट शिअद sc विंग) सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
दोआबा न्यूज़लाईन (नकोदर/क्राइम)
नकोदर : रिश्तों को तार-तार करने वाला एक अनोखा मामला सामना आया है। कस्बा नकोदर के अंतर्गत आते एक गांव में भाई ने अपनी ही बहन के साथ रेप कर दिया। जिसके बाद 14 वर्षीय नाबालिग बहन गर्भवती हो गई। इसे लेकर थाना सदर नकोदर की पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 315, 316 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए बच्ची की मां ने बताया कि नकोदर में मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पाल रही है। पति की साल 2018 में मौत हो चुकी है। उनके चार बच्चे हैं। 14 वर्षीय बच्ची उनकी सबसे छोटी बेटी है। जोकि नकोदर में ही 9वीं क्लास में पढ़ती है। मां ने कहा- उसकी ननद का बेटा पिछले काफी समय से उनके पास रह रहा था। क्योंकि वह नकोदर में जेसीबी मशीन सीख रहा था। करीब एक साल से वह वहीं पर रह रहा था। पिछले साल दिसंबर माह में उक्त आरोपी अपने घर चल गया था। इस बीच उनकी बच्ची की तबीयत खराब हो गई और वह काफी बीमार रहने लगी।
बताते चले कि बच्ची ने सहमे तरिके से अपनी मां से बताया कि उसकी बुआ के बेटे ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। जिसके बाद एक बार नहीं कई बार बच्ची के साथ शारीरिक सबंध बनाएं। 8 मार्च को उसकी ननद और नंनदोई गर्भवती हुई बेटी को डिलीवरी करवाने के लिए ले गए थे। बच्चे की हरकत बंद होने पर परिवार उसे तुरंत अस्पताल ले गया। जहां बच्ची की ऑपरेशन करवाया गया। जब बच्चा (बेटी) बाहर निकला तो उसकी मौत हो चुकी थी।।
दोआबा न्यूज़लाईन (नकोदर/क्राइम)
पंजाब पुलिस द्वारा नशे खिलाफ चलाई गई विशेष मुहीम के चलते नकोदर पुलिस ने युवक और 1 महिला को 192 नशीली गोलियां सहित गिरफ्तार किया है। इस सबंधी जानकारी देते हुए कुलविंदर सिंह विरक, उप पुलिस कप्तान, नकोदर ने बताया कि दिनांक 29-01-2024 को चौकी रसूलपुर की रोड पर पैदल आ रहे बलजिंदर सिंह उर्फ मोटू पुत्र बूटा सिंह निवासी गांव तलवंडी को 102 और बलजिंदर कौर पत्नी स्वर्गीय शिंदरपाल गांव लाटियावाल को 90 नशीली गोलियां से काबू किया है। दोनों के खिलाफ एफआई नं13 दिनांक 29-01-2024 / 22(बी)-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।