Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर जालंधर में युवक की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

जालंधर में युवक की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : वीरवार को जालंधर के बशीरपुरा इलाके में लकड़ वाले पुल के पास व्यक्ति के कत्ल का मामला सामने आया है। जिसमें मृतक की पहचान राजू निवासी बंगाल के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना इलाका निवासियों ने तुरंत जीआरपी पुलिस को दी।

वहीं मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी पलविंदर सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना उनकी टीम को मिली थी। जिसके बाद उनके साथ डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, लेकिन अभी एक महीने से बंद पड़ा हुआ है। जिसका ठेका हरियाणा के व्यक्ति के पास है।

गौरतलब है कि उक्त मृतक व्यक्ति चौंकीदारी का काम करता था। पुलिस ने बताया कि जांच दौरान पता चला है कि मृतक व्यक्ति पर लकड़ी के दस्ते से हमला किया गया है।

You may also like

Leave a Comment