Saturday, January 18, 2025
Home तरनतारन नशे की ओवरडोज के कारण युवक की मौत, जानें पूरा मामला

नशे की ओवरडोज के कारण युवक की मौत, जानें पूरा मामला

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (तरनतारन/ पंजाब)

पंजाब में नशा चरम सीमा पर पहुंच गया है, नशे ने कई नौजवानों की जिंदगी तबाह कर दी है। ऐसा ही एक मामला तरनतारन में देखने को मिला, जहां नशे की ओवरडोज से युवक की मौत हो गई है। मृतक की मां ने महिला पर खुलेआम नशीला पदार्थ बेचने और उसके बेटे को नशीला पदार्थ देने का आरोप लगाते हुए थाना सदर तरनतारन की पुलिस से न्याय की मांग की है।

मिली जानकारी अनुसार तरनतारन के गांव अलादीनपुर निवासी फतेह सिंह की पत्नी बलजीत कौर ने बताया कि उसका बेटा जजबीर सिंह (25 वर्ष) जो ट्रक ड्राइवर का काम करता है, नशे की दलदल में फंस गया था। जजबीर सिंह का हरिके पत्तन के एक निजी सेंटर में इलाज चल रहा था, जो तीन दिन पहले इलाज करवाकर घर लौटा था। जिसके बाद उसने फिर से नशा किया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

You may also like

Leave a Comment