Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर आप भगत को विधानसभा की सीढ़ियां चढ़ा दो ,मंत्री की सीढ़ियां चढ़ाना मेरा जिम्मा : CM

आप भगत को विधानसभा की सीढ़ियां चढ़ा दो ,मंत्री की सीढ़ियां चढ़ाना मेरा जिम्मा : CM

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : You make Bhagat climb the stairs of the assembly, it is my responsibility to make the ministers climb the stairs: CM वेस्ट हलके के अवतार नगर में उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट मोहिंदर भगत के लिए CM भगवंत मान ने आज बड़ा रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान CM विपक्ष पर जमकर वरसे। आज का रोड शो अवतार नगर के वार्ड नंबर 33 में निकाला गया। रोड शो के दौरान CM भगवंत मान ने कहा कि आप भगत को विधानसभा की सीढ़ियां चढ़ा दो , मंत्री की सीढ़ियां चढ़ाना मेरा जिम्मा। CM भगवंत मान ने सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल पर प्रहार करते हुए कहा कि पार्टी ने वेस्ट हलके में दो गलत नेताओं पर भरोसा कर के देख लिया। एक को लोगों ने नकार दिया है और दूसरे को भी लोग 13 जुलाई को फ्री कर देंगें।

CM मान ने कहा कि में कॉमेडी करता था ,तो एक -एक शो के 70 -70 लाख रुपए लेता था। अगर मैंने पैसे ही कमाने होते ,तो में राजनीति में नहीं आता। लेकिन में लोगों की सेवा करने की लिए राजनीति में आया हूँ। उन्होंने कहा कि मेरी शवि बिल्कुल साफ़ है। मुझ पर एक भी रुपए का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं के सपनों में भी आजकल भगवंत मान आ रहे हैं। CM मान ने सीधे तौर पर कहा कि अगर विपक्ष जीत भी जाता है,तो भी काम तो मैंने ही करने है।

You may also like

Leave a Comment