Saturday, January 18, 2025
Home सोशल मीडिया BREAKING NEWS: सोशल मीडिया का x हुआ डाउन

BREAKING NEWS: सोशल मीडिया का x हुआ डाउन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन: (सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया का x पिछले 1 घंटे से डाउन चल रहा है, जिसकी वजह सर्वर डाउन बताई जा रही है। यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के ओर देशों में भी ये परेशानी X यूजर को आ रही है। जिसके बाद परेशान यूज़र ने इसकी शिकायत की है लेकिन इसके डाउन चलने की वजह सर्वर डाउन बताई जा रही है। हालांकि इससे दुनिया भर के X यूज़र्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

You may also like

Leave a Comment