Saturday, November 23, 2024
Home स्पोर्ट्स महिला एशिया कप 2024: बांग्लादेश को हराकर 9वीं बार फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम

महिला एशिया कप 2024: बांग्लादेश को हराकर 9वीं बार फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

स्पोर्ट्स: महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश को हराकर नौवीं बार फाइनल में पहुंच गई है। टीम की जीत की ख़ुशी से देश में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा कर जीत अपने नाम की है। बता दें कि स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों पर भारत के लिए 55 रन बनाए। वहीं शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली।

वहीं इससे पहले बांग्लादेश के लिए निगार सुल्ताना ने 32 रन और शोरेना अख्तर ने 19 रन बनाए। जबकि अन्य सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। बता दें कि इस क्रिकेट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और स्पिनर राधा यादव ने 3-3 विकेट लिए, जबकि पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम नौवीं बार विमेंस एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। बता दें कि विमेंस एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी और तब टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। जिसके बाद भारत सात बार (2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016, 2022) टाइटल जीत चुका है। लेकिन 2018 में भारत को हराकर बांग्लादेश चैंपियन बना था।

You may also like

Leave a Comment