दोआबा न्यूज़लाईन

एंटरटेनमेंट डेस्क : फिल्मी गलियारों में सितारों के अफेयर की चर्चा खूब होती है। ज्यादातर सितारे खुलकर अपने रिश्ते को नहीं कबूलते हैं, लेकिन उनका साथ में घूमना-फिरना उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें तेज कर देता है। इन दिनों फिल्मी दुनिया में सामंथा के अफेयर की खबर चल रही है। सामंथा रुथ प्रभु पिछले कुछ समय से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नागा चैतन्य से तलाक के सालों बाद अब उनकी जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है। पिछले महीने फरवरी में वह अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ दिखी थीं और अब एक बार फिर उनकी नई तस्वीर ने आग में घी डालने का काम किया है।
फिर साथ दिखे सामंथा और राज
सामंथा रुथ प्रभु का जिस शख्स के साथ नाम जुड़ रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि जाने-माने निर्देशक राज निदिमोरू (Raj Nidimoru) हैं। हाल ही में, सामंथा और राज को एक बार फिर साथ देखा गया जिसने उनके डेटिंग की अफवाहों को और तेज कर दिया है। यह तस्वीर एक दोस्त के जन्मदिन ब्रंच के दौरान ली गई थी जिसमें समांथा हरे रंग की खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं। जबकि राज निदिमोरु कैज़ुअल लुक में दिख रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों दोस्तों के साथ पोज दे रहे हैं और राज सामंथा के ठीक पीछे खड़े हैं। गौर से देखें तो राज ने सामंथा के कंधे पर हाथ भी रखा है।
समांथा और राज निदिमोरु के डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं जब समांथा ने 1 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड पिकलबॉल लीग मैच की तस्वीरें शेयर कीं। समांथा चेन्नई सुपर चैंप्स पिकलबॉल टीम की मालकिन हैं और इन तस्वीरों में से एक में वह राज निदिमोरु का हाथ पकड़े हुए नजर आईं। इस एक तस्वीर ने उनके रिश्ते की अटकलों को और ज्यादा मजबूती दे दी।
कौन हैं राज निदिमोरु?
राज निदिमोरु भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं। वह राज और डीके की निर्देशक जोड़ी का हिस्सा हैं, जिन्होंने ‘द फैमिली मैन’, ‘फर्जी’, ‘सिटाडेल: हनी बनी’ और ‘गन्स एंड गुलाब्स’ जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज का निर्देशन किया है। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में जन्मे राज ने भारत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका में उच्च शिक्षा ली।